भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने राजनगर में चलाया जनसंपर्क
फोटो23एसेकेल3-जनसंपर्क करते प्रत्याशी महालीप्रतिनिधि,सरायकेलाभाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने राजनगर के विभिन्न गांवों का दौर किया. दौरे में उन्होंने प्रखंड के एदल, कादल सहित कई गांवों में जा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने समस्याओं से अवगत होकर मतदाताओं से एक बार नेतृत्व का मौका […]
फोटो23एसेकेल3-जनसंपर्क करते प्रत्याशी महालीप्रतिनिधि,सरायकेलाभाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने राजनगर के विभिन्न गांवों का दौर किया. दौरे में उन्होंने प्रखंड के एदल, कादल सहित कई गांवों में जा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने समस्याओं से अवगत होकर मतदाताओं से एक बार नेतृत्व का मौका देेने का आग्रह किया .मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी महाली ने कहा कि राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है इसलिए भाजपा को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि सरायकेला विस से झामुमो चार बार विधायक रहने के बावजुद अब तक राजनगर प्रखंड अपेक्षित का विकास नही कर सके हैं.जनता आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं इस बार जनता बदलाव चाहती है. मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.