दूसरे दिन भी हुआ ईवीएम मशीन का सीलिंग
सरायकेला: स्थानीय सामुदायिक भवन में सरायकेला विधानसभा के इवीएम को सील किया गया. इवीएम के वरीय नोडल पदाधिकारी सुरेश चंद्र घोष की उपस्थिति में इवीएम की सीलिंग की गयी. इवीएम सीलिंग में कूल 20 टेबल बनाये गये थे. इवीएम सीलिंग शनिवार से किया जा रहा है. पहले दिन 185 इवीएम की सीलिंग की गयी. सरायकेला […]
सरायकेला: स्थानीय सामुदायिक भवन में सरायकेला विधानसभा के इवीएम को सील किया गया. इवीएम के वरीय नोडल पदाधिकारी सुरेश चंद्र घोष की उपस्थिति में इवीएम की सीलिंग की गयी. इवीएम सीलिंग में कूल 20 टेबल बनाये गये थे. इवीएम सीलिंग शनिवार से किया जा रहा है. पहले दिन 185 इवीएम की सीलिंग की गयी. सरायकेला विधानसभा के ही 371 मशीनों का सीलिंग किया जाना है.मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.