झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने किया गांवों का दौरा
खरसावां : खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने रविवार को खरसावां के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. श्री गागराई ने खरसावां के बेहरासाही, बुढ़ीतोपा, रुद्रपुर, गुआबेड़ा, उदालखाम, बनेईकेला, सतीकुदर, देहरीडीह, कदमडीहा, पदमपुर, जोजोडीह समेत विभिन्न गांवों में जा कर लोगों से मिले. गागराई ने कहा कि जनता […]
खरसावां : खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने रविवार को खरसावां के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. श्री गागराई ने खरसावां के बेहरासाही, बुढ़ीतोपा, रुद्रपुर, गुआबेड़ा, उदालखाम, बनेईकेला, सतीकुदर, देहरीडीह, कदमडीहा, पदमपुर, जोजोडीह समेत विभिन्न गांवों में जा कर लोगों से मिले. गागराई ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो सेवक बन कर पांच साल तक जनता का सेवा करुंगा. उन्होंने कहा कि 19 साल तक विधायक रहने के बावजूद भी अर्जुन मुंडा खरसावां का अपेक्षित विकास नहीं कर सके. आज भी कई गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई जैसी मुलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे. मौके पर पातर हेंब्रम, ललन तिवारी, लाल सिंह बोईपाई, इंद्रो मिश्रा, डिंबु हेंब्रम, शैलेश साहू, जींगी हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.