profilePicture

खरसावां में अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन की बैठक संपन्न

खरसावां : स्थानीय सामुदायिक भवन में अंतराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन (वाईडीसी) क ी बैठक जिला महासचिव उग्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में सांगठनिक स्थिति पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. बैठक में बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:01 PM

खरसावां : स्थानीय सामुदायिक भवन में अंतराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन (वाईडीसी) क ी बैठक जिला महासचिव उग्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में सांगठनिक स्थिति पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. बैठक में बताया गया कि दो दिसंबर को मतदान हैं इसके लिए वोट करना जरूरी है इसके लिए खुद के साथ अपने परिवार और आस पड़ोस को भी मतदान के लिए जागरुक करने की बात कही गयी. बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव श्री तिवारी ने कहा कि संगठन महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के दिशा में कार्य कर रही है इसके लिए नि: शुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण सरायकेला में दे रही है इसी को खरसावां में भी शुरूआत करना है. उन्होंने ब्यूटीशियन व साबुन सर्फ बनाने का प्रशिक्षण भी दिये जाने की बात कही. बैठक को जिला को-ऑर्डिनेटर सौरभ कुमार साहु ने भी संबोधित किया. मौके पर सुजाता नायक, गीता गोप ने भी संबोधित किया. मौके पर राजकुमार सिंह, एसबी थापा, पुष्पा मुंडा,चिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version