गोपी श्रीवास्तव मोबाइल दुकान में चोरी

फोटो24एसेकेल4-चोरी गयी सामानों को दिखाते दुकानदारप्रतिनधि,सरायकेला प्रखंड परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर करीब 15000 रुपये के सामानों की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार मार्केट कॉम्पलेक्स में गोपी श्रीवास्तव की मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान है. प्रतिदिन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:02 PM

फोटो24एसेकेल4-चोरी गयी सामानों को दिखाते दुकानदारप्रतिनधि,सरायकेला प्रखंड परिसर में स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर करीब 15000 रुपये के सामानों की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार मार्केट कॉम्पलेक्स में गोपी श्रीवास्तव की मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान है. प्रतिदिन की भांति वह दुकान बंद कर घर चला गये. दूसरे दिन आ कर देखा की शटर का ताला टूटा हुआ है.अंदर रखे कई समान गायब हैं. जिसमें मोबाइल, बैटरी, कलम, कॉपी सहित पुराने मोबाइल सभी गायब हैं. उक्त दुकान बैंक द्वारा प्रदत ऋण से संचालित किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version