Loading election data...

पोशाक में गुणवत्ता नहीं, होगी जांच

कुचाई व कुकडु प्रखंड में स्कूली बच्चों को दिये जा रहे ड्रेस की गुणवत्ता पर उठे सवालसरायकेला : सरायकेला सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से कुचाई व कुकडु प्रखंड में स्कूली बच्चों को दी जा रही ड्रेस की गुणवत्ता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

कुचाई व कुकडु प्रखंड में स्कूली बच्चों को दिये जा रहे ड्रेस की गुणवत्ता पर उठे सवाल
सरायकेला : सरायकेला सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से कुचाई व कुकडु प्रखंड में स्कूली बच्चों को दी जा रही ड्रेस की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया.

साथ ही माममे की जांच के लिए कमेटी गठित कर जल्द से जल्द से जांच शुरू कराने का निर्देश दिया गया. जांच समिति में मुख्य रूप से कार्यपालक अधिकारी उमा महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक रतन महावर, संबंधित प्रखंड के प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद सदस्य को रखा गया है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 वें वित्त आयोग से मिली राशि से प्रखंडों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक प्रखंड को करीब 4.40 लाख रुपये व प्रखंड के पंचायत समिति को 25 लाख रुपये उपलब्ध कराया जायेगा.

बैठक में जिला परिषद की ओर से चल रही विकास योजनाओं का भौतिक सत्यापन कराने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, सदस्य एमलेन नाग, रश्मि प्रभा नायक, अशोक साव, माधव सिंह मानकी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, कल्याण पदाधिकारी समेत कई सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version