मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गयी सदभावना रैली
फोटो 25एकेएल-1 रैली निकालती महिलाएंप्रतिनिधि,सरायकेला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वंयसेवी संस्था महिला सामाख्या द्वारा स्थानीय अनुमंडल चौक से सद्भावना रैली निकाली गयी. रैली अनुमंडल चौक से लेकर एनआर स्कूल तक गयी जिसमें शामिल महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन भी दिये.जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं ने हिंदू-मुसलिम भाई-भाई मतदान कर करें […]
फोटो 25एकेएल-1 रैली निकालती महिलाएंप्रतिनिधि,सरायकेला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वंयसेवी संस्था महिला सामाख्या द्वारा स्थानीय अनुमंडल चौक से सद्भावना रैली निकाली गयी. रैली अनुमंडल चौक से लेकर एनआर स्कूल तक गयी जिसमें शामिल महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन भी दिये.जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं ने हिंदू-मुसलिम भाई-भाई मतदान कर करें गणतंत्र को मजबूत जैसे स्लोगन भी दिये. रैली को प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी वाल्मिकी प्रसाद ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके बीइइओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली है ताकि लोक तंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग मतदान करें. मौके पर महिला सामाख्या के मेनका महतो के अलावे कई उपस्थित थे.