22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह से नियमित हो जायेगी बिजली

– 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य पूरा– हथियार के साथ तीन अपराधी धरायेसरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बड़बिल चौक मोड़ के समीप गुरुवार को अपराध की योजना बनाते तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें खरसावां के हेस्साडीह निवासी सुधीर केराई, आरआइटी के रोड नंबर 16 निवासी अनूप कुमार […]

– 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य पूरा
– हथियार के साथ तीन अपराधी धराये
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बड़बिल चौक मोड़ के समीप गुरुवार को अपराध की योजना बनाते तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें खरसावां के हेस्साडीह निवासी सुधीर केराई, आरआइटी के रोड नंबर 16 निवासी अनूप कुमार सिंह एवं पश्चिम सिंहभूम के मंझारी थाना के बबलू सोय शामिल है.

सरायकेला थाना परिसर में एसडीपीओ संतोष कुमार पाठक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली तीन अपराधी हथियार के साथ बड़बिल चौक पर जमे हुए हैं और अपराध करने की योजना बना रहे हैं.

इसके बाद पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापामारी के लिए चौक पहुंची. जहां एक झोपड़ी के पीछे तीनों को अपराधी अपराध करने की योजना बना रहे थे, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तीनों भागने लगे. फिर पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया.

मामले पर सरायकेला थाना में कांड संख्या 78/13 के तहत भादवि की धारा 399/402, 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पत्रकार वार्ता में अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह शामिल थे.

कई मामलों में लिप्त हैं तीनों

गिरफ्तार तीनों अपराधी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2008 में गालूडीह के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुई डकैती में ये शामिल रहे हैं. वर्ष 2004 में आदित्यपुर में एक छिनतई के मामले पर भी शामिल थे. वर्ष 2008 में पड़ोसी राज्य ओड़िशा में एक हत्या के मामले में अभियुक्त हैं.

छापामारी में ये थे शामिल

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, अनि राजेश कुमार सिन्हा, सअनि नवल किशोर तिवारी, सअनि बीर बहादुर सिंह व स्पेशल सेल के पुलिस कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें