शेष बचे गांवों का शीघ्र किया जायेगा विद्युतीकरण : अर्जुन मुंडा
26केएसएन 1 : समर्थकों संग चुनाव प्रचार करते अर्जुन मुंडासंवाददाताखरसावां.खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पुल हर क्षेत्र में विकास हुआ है. जिन गांवों में विद्युतीकरण शेष रह गया है, उन्हें भी शीघ्र विद्युतीकरण किया जायेगा. उक्त बातें खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने सरायकेला प्रखंड के विभिन्न गांवों के दौरा के […]
26केएसएन 1 : समर्थकों संग चुनाव प्रचार करते अर्जुन मुंडासंवाददाताखरसावां.खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पुल हर क्षेत्र में विकास हुआ है. जिन गांवों में विद्युतीकरण शेष रह गया है, उन्हें भी शीघ्र विद्युतीकरण किया जायेगा. उक्त बातें खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने सरायकेला प्रखंड के विभिन्न गांवों के दौरा के क्रम में कही. श्री मुंडा ने सीनी, पलाशडीह, उलीडीह, मुंडाटांड, सिंदरी, लकड़बाद, धातकीडीह, हाथीटांड, जोरडीहा, उपर दुगनी में दौरा कर लोगों से मतदान की अपील की. श्री मुंडा ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग दुष्प्रचार करने आ रहे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की अवश्यकता है. मौके पर राजेश सिंहदेव, मंटू शर्मा, रविंद्र कौर व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. अर्जुन मुंडा के पक्ष में उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने भी खरसावां के विभिन्न गांवों में जाकर चुनाव प्रचार किया.