रकांग्रेस ने राजनगर में चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रतिनिधि,सरायकेला कांग्रेस प्रत्याशी बास्को बेसरा के पक्ष में कांग्रेस नेत्री रितिका मुखी व गासो बेसरा ने राजनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.जनसंपर्क अभियान में उन्होंंने गेंगेरूली, जयकान, खीरी, खैरबनी, शोभापुर, गोपीनाथपुर सहित कई गांवों को दौराकर कांग्रेस प्रत्याशी बास्को बेसरा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क के क्रम में […]
प्रतिनिधि,सरायकेला कांग्रेस प्रत्याशी बास्को बेसरा के पक्ष में कांग्रेस नेत्री रितिका मुखी व गासो बेसरा ने राजनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.जनसंपर्क अभियान में उन्होंंने गेंगेरूली, जयकान, खीरी, खैरबनी, शोभापुर, गोपीनाथपुर सहित कई गांवों को दौराकर कांग्रेस प्रत्याशी बास्को बेसरा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं से भी रू ब रू हुए और कहा कि चुनाव बाद समाधान करने का आश्वासन दिया. जनसंपर्क में झरना मन्ना, संगीता, मिसर बंसीरयार, मंजु पाल के अलावे प्रखंडध्यक्ष डोमन महतो सहित कई कांग्रेसी शामिल थे.