मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
फोटो26एसेकेल5-वृक्षारोपण करते डीसीप्रतिनिधि,सरायकेला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय सिद्धू कान्हू पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण में चुनाव पर्यवेक्षक सी कामराज, एन बसंत, एन के लठ, ओ पी पाठक,रितु शुक्ला, डीसी चंद्रशेखर, एसपी दुर्गा उरांव, डीएफओबी भास्करन,डीडीसी रेमंड केरकेट्टा,एसडीओ संजीव कुमार बेसरा , एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू,सीआरपीएफ के एस के दुबे […]
फोटो26एसेकेल5-वृक्षारोपण करते डीसीप्रतिनिधि,सरायकेला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय सिद्धू कान्हू पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण में चुनाव पर्यवेक्षक सी कामराज, एन बसंत, एन के लठ, ओ पी पाठक,रितु शुक्ला, डीसी चंद्रशेखर, एसपी दुर्गा उरांव, डीएफओबी भास्करन,डीडीसी रेमंड केरकेट्टा,एसडीओ संजीव कुमार बेसरा , एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू,सीआरपीएफ के एस के दुबे द्वारा पौधे लगाये गये. वृक्षारोपण में उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आधुनिकता के इस दौर में वृक्ष काफी जरूरी है साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने का यह भी एक सरल माध्यम है. मौके पर रेडक्रॉस के डीडी चटर्जी के अलावे कई उपस्थित थे.
