कांग्रेस के सरायकेला प्रखंडध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
फोटो26एसेकेल8-संजय प्रधानसरायकेला:कांग्रेस के सरायकेला प्रखंडध्यक्ष संजय प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र जिलाध्यक्ष को भेज दिया है. इस्तीफा देने का कारण पार्टी में अनुशासन की कमी होना व पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिये जाना बताया गया है.श्री प्रधान ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी संगठन को साथ […]
फोटो26एसेकेल8-संजय प्रधानसरायकेला:कांग्रेस के सरायकेला प्रखंडध्यक्ष संजय प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र जिलाध्यक्ष को भेज दिया है. इस्तीफा देने का कारण पार्टी में अनुशासन की कमी होना व पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिये जाना बताया गया है.श्री प्रधान ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी संगठन को साथ ले कर नही चल रहे हैं जिसके कारण ही पार्टी से त्याग पत्र देने की बात कही. साथ ही कार्यकर्ताओं संग झामुमो में शामिल होने की बात भी कही.