अर्जुन मुंडा ने निशाने पर रही झामुमो व कांग्रेस
27केएसएन 2 : समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडासंवाददाता,खरसावां विकास के लिये राज्य में बहुमत की सरकार जरूरी है और भाजपा ही विकास का एक मात्र विकल्प है. हेमंत सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य गंभीर दौर से गुजर रहा है. आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी व जमीन की हेराफेरी हुई. […]
27केएसएन 2 : समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडासंवाददाता,खरसावां विकास के लिये राज्य में बहुमत की सरकार जरूरी है और भाजपा ही विकास का एक मात्र विकल्प है. हेमंत सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य गंभीर दौर से गुजर रहा है. आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी व जमीन की हेराफेरी हुई. खरसावां के साथ पक्षपात कर विकास कार्य प्रभावित किया गया. किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिली. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के राजवाड़ी परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि खरसावां के हर घर से उनका आत्मीय रिश्ता है. यहां से चुनाव जीते है और आगे भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और सड़क, शिक्षा, सिंचाई, रोजगार, बिजली, पानी की व्यवस्था कर खरसावां के साथ साथ राज्य की बेहतरी के लिये कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो ने सिर्फ यहां के खनिजों का दोहन किया, विकास के लिये कुछ भी नहीं किया. मुंडा ने स्थिर व स्थायी सरकार के लिये भाजपा को जिताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झंझावतों से से बाहर निकलने का समय आ गया है. बेहतर भविष्य के लिये भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट की शिक्षा नि:शुल्क दी जायेगी.