मरांडी का कार्यक्रम स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण : झाविमो

मरांडी का कार्यक्रम स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण : झाविमोफोटो 28 जीएमएच 2प्रतिनिधि,कोलाबिरा खरसांवा विस क्षेत्र के झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक कोलाबिरा में खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें खरसांवा विस क्षेत्र में निर्धारित पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

मरांडी का कार्यक्रम स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण : झाविमोफोटो 28 जीएमएच 2प्रतिनिधि,कोलाबिरा खरसांवा विस क्षेत्र के झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक कोलाबिरा में खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें खरसांवा विस क्षेत्र में निर्धारित पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है. श्री मंडल ने बताया कि 29 नवंबर को खरसावां व कोलाबिरा में श्री मरांडी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, जिसे स्थगित कर दिया गया. इस निर्णय के लिए समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष व कोल्हान प्रभारी को दोषी ठहराया है. उनका आरोप है कि वरीय अधिकारियों द्वारा उक्त क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हालांकि श्री मरांडी के कारण कार्यकर्ताओं ने झाविमो के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया है. मौके पर फागु महतो, कुजरी गागराय, माधव महतो, त्रिलोचन नापित, वनमाली सरदार, रेखा मुखी, संजय हांसदा, सुधीर कुंभकार, जयप्रकाश नायक, सुबोध बेहरा, अजीम अंसारी, विमल महतो व प्रकाश महतो समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version