ठप कर देंगे मध्याह्न् भोजन
सरायकेला : झारखंड राज्य मध्याह्न् भोजन कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय बीआरसी प्रांगण में जिला कमेटी की बैठक बेलमती सिजुई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक विशु हेंब्रम उपस्थित थे. बैठक में रसोई माताओं व संयोजिकाओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक जुलाई को महामहिम से मिलने जाने […]
सरायकेला : झारखंड राज्य मध्याह्न् भोजन कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय बीआरसी प्रांगण में जिला कमेटी की बैठक बेलमती सिजुई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक विशु हेंब्रम उपस्थित थे.
बैठक में रसोई माताओं व संयोजिकाओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक जुलाई को महामहिम से मिलने जाने का निर्णय लिया गया और समस्याओं के समाधान के लिए तीन सूत्री मांगों को रखा जायेगा. कहा कि अगर एक माह के अंदर मांगें पूरी नहीं होती है, तो एक अगस्त से जिला के सभी स्कूल में मध्याह्न् भोजन बनाने का काम ठप कर दिया जायेगा.
बैठक में संरक्षक विशु हेंब्रम ने कहा कि रसोई माताओं के हित में सरकार के समक्ष कई मांगों रखा गया था, परंतु अब तक रसोई माताओं का इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बैठक में सरीता हेंब्रम, प्रमिला देवी, दुली टुडु, सालगे हेंब्रम, पुड़गी हेंब्रम, दासमा सोय, गीता केराई, पालो सोय, पार्वती महतो, जींगी हेंब्रम, मालती गागराई, जांबी हेंब्रम, शकुंतला देवी, मालती पाड़ेया आदि उपस्थित थीं.