खरसावां कुचाई में उत्पाद विभाग का छापा, दो अड्डा ध्वस्त

सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने खरसावां व कुचाई थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर दो शराब अड्डा ध्वस्त किया है. टीम ने निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा व ललीता कुमारी के नेतृत्व में सेलाईडीह व जिलींगदा गांव में छापामारी अभियान चलाते हुए तीन सौ केजी जावा महुआ व साठ लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:01 PM

सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने खरसावां व कुचाई थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर दो शराब अड्डा ध्वस्त किया है. टीम ने निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा व ललीता कुमारी के नेतृत्व में सेलाईडीह व जिलींगदा गांव में छापामारी अभियान चलाते हुए तीन सौ केजी जावा महुआ व साठ लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया है. जबकि अड्डा संचालक मंगल सिजुई व सोमरा उरांव फरार हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version