साइकिल रैली का खरसावां में स्वागत
खरसावां : वारंग क्षिति लिपि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिये निकाली गयी साइकिल रैली का खरसावां के चांदनी चौक में आदिवासी हो समाज महासभा के सदस्यों ने स्वागत किया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष सुरा बुडि़उली के नेतृत्व में पांच सदस्य 10 नवंबर साइकिल रैली निकाले […]
खरसावां : वारंग क्षिति लिपि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिये निकाली गयी साइकिल रैली का खरसावां के चांदनी चौक में आदिवासी हो समाज महासभा के सदस्यों ने स्वागत किया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष सुरा बुडि़उली के नेतृत्व में पांच सदस्य 10 नवंबर साइकिल रैली निकाले हैं.
सोमवार को यह रैली खरसावां पहुंची. मंगलवार को चाईबासा में विश्राम करने के पश्चात रैली चक्रधरपुर होते हुए रांची के लिये रवाना हो जायेगी. बेंगलुरु से निकली यह साइकिल रैली मंगलवार को खरसावां पहुंची. खरसावां में रैली का स्वागत महासभा के जिलाध्यक्ष दामोदर हांसदा, बाबुराम सोय, गुरुचरण बांकिरा, दित्य नारायण बांदिया, वारंग क्षिति लिपि हो भाषा के सौ शिक्षक व सौ से अधिक छात्राएं किया. रैली का स्वागत गाजा बाजा के साथ किया.