मतदान के लिये सुबह से पहुंचे थे बाजार के मतदाता
2 केएसएन 10 : मतदान के बाद अल्पसंख्यक महिलाएंसंवाददाता,खरसावां खरसावां बाजार क्षेत्र के मतदाता मतदान के लिये सुबह से भी मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे थे. खरसावां बाजार में बनाये गये छह मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदाताओं की भीड़ जुटी रही. यहां हर उम्र के लोगों को […]
2 केएसएन 10 : मतदान के बाद अल्पसंख्यक महिलाएंसंवाददाता,खरसावां खरसावां बाजार क्षेत्र के मतदाता मतदान के लिये सुबह से भी मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे थे. खरसावां बाजार में बनाये गये छह मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदाताओं की भीड़ जुटी रही. यहां हर उम्र के लोगों को मतदान के लिये आते देखा गया. बाजार क्षेत्र के तीन हजार 728 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. अल्पसंख्यक बहुल कदमडीहा बूथ में भी बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने मतदान किया. नगर प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 139 में 614, कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 140 में 594, हाइस्कूल स्थित बूथ संख्या 141 में 614, बेहरासाही सामुदायिक भवन स्थित बूथ संख्या 142 में 639, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 143 में 622, कदमडीहा मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 144 में 645 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
