शाम होते ही स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी इवीएम मशीन
सरायकेला. सरायकेला व खरसावां विस में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मतदान कर्मी इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंच रहे थे. सरायकेला व खरसावां विधानसभा के लिए सामुदायिक भवन में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम रखा जा रहा था. मतदान कर्मियों द्वारा देर रात तक इवीएम मशीन लाया जा रही थी. मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा […]
सरायकेला. सरायकेला व खरसावां विस में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मतदान कर्मी इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंच रहे थे. सरायकेला व खरसावां विधानसभा के लिए सामुदायिक भवन में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम रखा जा रहा था. मतदान कर्मियों द्वारा देर रात तक इवीएम मशीन लाया जा रही थी. मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम स्ट्रांग रूम ले कर आ रहे थे.