रप्रत्याशियों ने किये जीत के दावे

* सरायकेला विधानसभा में इस बार झामुमो की लहर थी. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी झामुमो के पक्ष में एकतरफा वोट पड़ा है. जनता जानती है कि झामुमो ही सरायकेला विस का विकास कर सकती है इसलिए मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया है और इस विधानसभा से मैं रिकार्ड मतों से जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

* सरायकेला विधानसभा में इस बार झामुमो की लहर थी. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी झामुमो के पक्ष में एकतरफा वोट पड़ा है. जनता जानती है कि झामुमो ही सरायकेला विस का विकास कर सकती है इसलिए मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया है और इस विधानसभा से मैं रिकार्ड मतों से जीत हासिल करूंगा और छठी बार इस विस से प्रतिनिधित्व करूंगा. चंपई सोरेन, झामुमोप्रत्याशी सरायकेला फोटो2एसेकेल9——————* सरायकेला विधानसभा की जनता इस बार बदलाव चाहती थी इसलिए खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. भाजपा इस बार 25 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेगी इसके लिए उन्होंने जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. गणेश महाली भाजपा प्रत्याशी सरायकेला,फोटो2एसेकेल10—————-*सरायकेला विधानसभा की जनता भाजपा व झामुमो से अजीज हो चुकी थी . 2000 में इस सीट पर भाजपा ने प्रतिनिधित्व किया था जबकि 1991 से अब तक झामुमो ही प्रतिनिधित्व कर रहा है परंतु अब तक सरायकेला का विकास नही हो सका है इसलिए जनता इस बार बदलाव चाह रही थी. वोट के माध्यम से इसका जबाब दिया है इस चुनाव में झापीपा की जीत तय है. विशु हेंब्रम झापीपा प्रत्याशीसरायकेला,फोटो2एसेकेल11————————* इसबार सरायकेला में लाल झंडा लहरेगा और भाकपा माले की जीत हासिल करेगी. जनता बदलाव चाह रही थी और इसबार जीत भाकपा माले की ही होगी. शांखो मुर्मू भाकपा माले प्रत्याशी सरायकेला,फोटो2एसेकेल12

Next Article

Exit mobile version