गरीबों के लिए चुनाव लड़ रही झामुमो : हेमंत

नीमडीह : झारखंड मुक्ति के मोर्चा के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी सविता महतो के चुनावी प्रचार व चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को व्यवसायियों के हाथों में बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में बड़े-बड़े बिजनेस मैन एक तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 AM
नीमडीह : झारखंड मुक्ति के मोर्चा के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी सविता महतो के चुनावी प्रचार व चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को व्यवसायियों के हाथों में बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में बड़े-बड़े बिजनेस मैन एक तरफ खड़ा है, दूसरी तरफ गरीबों की हक के लिए झामुमो चुनाव लड़ रही है.
गरीबो की जीत हमेशा से होती आयी है और आगे भी होगी. हम झारखंडियों का सबसे बड़ा पूंजी है जल, जंगल और जमीन. झारखंड की जनता खेती-बाड़ी कर धान बेच कर बच्चों को शिक्षा व बेटी की शादी करवाते हैं. भाजपा के लोग इन जमीनों को व्यापारियों के हाथो बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा व झाविमो एक ही खेत के दो मूली हैं. दोनों ही पार्टी राज्य का विकास नहीं चाहता है. झामुमो सिपाही की तरह राज्य का रक्षा करता है. झारखंड की जनता झारखंड को संवारने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनाये.
झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने कहा कि स्वर्गीय सुधीर महतो के अधूूरे सपनों को पूरा कर ईचागढ़ विस को एक नयी रूपरेखा दी जायेगी. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, रामदास सोरेन, शैलेंद्र महतो, ललित महतो, सुकराम हेंब्रम, महेंद्र कुमार महतो ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version