सरायकेला : एसपी पाकुड़ अमरजीत बलिहार की हत्या की खबर सुन कर उनके भाई सह सरायकेला के सीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डेविड बलिहार का रो-रो कर बुरा हाल था. जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या हो गयी है.
इसके बाद वे सीधे बैठक से निकल कर पाकुड़ के लिए रवाना हो गये. प्रखंड परिसर में स्थित उनके आवास में मातमी सन्नाटा पसर गया. बीडीओ सरायकेला में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी ट्रांसफर पोस्टिंग में उन्हें सरायकेला बीडीओ का भी प्रभार देने संबंधी अधिसूचना जारी की गयी थी, परंतु हत्या की खबर ने उनकी खुशी को क्षणभर में मातम में बदल दिया. भाई की हत्या से सीओ डेविड बलिहार काफी आहत हैं.