राष्ट्रीय लोक अदालत में 82670 मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 82670 मामलों का हुआ निष्पादनफोटो6एसेकेएल1व2-राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते व उपस्थित अधिवक्तासरायकेला. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए गठित बेंच द्वारा 82670 वादों का निष्पादन करते हुए 2,33,98,452 रुपये की जुर्माना स्वरूप वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत में 82670 मामलों का हुआ निष्पादनफोटो6एसेकेएल1व2-राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते व उपस्थित अधिवक्तासरायकेला. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए गठित बेंच द्वारा 82670 वादों का निष्पादन करते हुए 2,33,98,452 रुपये की जुर्माना स्वरूप वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन करने के लिए छह बेंच का गठन किया गया था. सभी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता व समाजसेवी उपस्थित थे. लोक अदालत में पीएलए वाद संख्या 3/12 में पारूल पॉल को 506800 रुपये का चेक दिया गया. इनके मामले पर पैरवीबार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ ने किया था. राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का दोनों पक्षों के समझौता के तहत किया गया. लोक अदालत में प्री लिटीगेशन व पोस्ट लिटीगेशन के भी मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version