अंतरराज्यीय ट्रेन लुटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गम्हरिया : ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को सीनी रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच टाटा के संयुक्त अभियान में माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का दावा है जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभियान में सीनी रेल ओसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

गम्हरिया : ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को सीनी रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच टाटा के संयुक्त अभियान में माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का दावा है जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अभियान में सीनी रेल ओसी रघुवीर सिंह, एसआइ डी प्रसाद, आरपी जैसन व क्राइम ब्रांच के सदस्य तथा रेल पुलिस के जवान शामिल थे.

लूटी गयी माल बरामद

श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे सीनी व गम्हरिया रेलवे स्टेशन के मध्य उत्कल एक्स्प्रेस से लूटी गयी पांच पेटी प्रेशर कूकर को पुलिस ने कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि लूटे गये सामानों को दिल्ली से बालेश्वर के लिए बुक कराया गया था.

इस बीच गम्हरिया-सीनी के मध्य लुटेरों ने सामान को लूट लिया. इसकी सूचना पाकर रेल पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा गठित दल ने स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर लूटे गये सामान व गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद सामग्रियों की कीमत करीब 35 हजार बतायी गयी.

गिरोह के सदस्य

बबलू घासी नीमपाड़ा बस्ती व बुद्धुराम उर्फ अनिल बास्को नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता श्री सिंह ने बताया कि छापामारी में पकड़ाये सदस्य अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. गिरोह का मास्टर माइंड अब भी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस छापामारी कर रही है.

शीघ्र ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी हो जाने से ट्रेनों में लूटकांड जैसी घटना पर विराम लग जायेगी.

Next Article

Exit mobile version