राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा के सामने निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन से मंगलवार रात करीब आठ बजे विष्णु प्रसाद गुप्ता नामक एक युवक नीचे गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि टाटानगर के हरहरगुट्ट निवासी वर्मा प्रसाद गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र विष्णु प्रसाद गुप्ता टाटा से अपने डिस्कवर मोटरसाइकिल (संख्या – जेएच05-के-0895) से अकेले चाईबासा चला गया. चाईबासा के उनचूड़ी गांव जा कर दो मजदूरों के वेतन का भुगतान किया.
लौटने के क्रम में कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा के सामने बनाया जा रहे पुलिया के डायवर्सन से गड्ढा में जा गिरा. गड्ढे में काफी पानी भी था. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात होने के कारण गड्ढे का पता नहीं चल पाया.