खरसावां : किसान मित्र संघ, खरसावां प्रखंड समिति के तत्वावधान में किसान मित्रों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. किसान मित्रों को 10 हजार का मासिक मानदेय देने व पंचायत व जनसेवक की नियुक्ति में किसान मित्रों को 50 फीसदी आरक्षण देने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर कर किसान मित्र आंदोलन कर रहे हैं.
प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन के पश्चात बीडीओ प्रभात कुमार बरदियार को ज्ञापन सौंपा. 18 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में 19 जुलाई से जिला समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही गयी.
प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष शंकरी प्रसाद सिंहदेव, उपाध्यक्ष सुफल चंद्र महतो, महासचिव मंगल हांसदा, सचिव सोनाराम महतो, कोषाध्यक्ष अगस्ती स्वांयी, हलधर महतो, गोवर्धन महतो, रावतिया, राम प्रसाद महतो, राजाराम महतो, देशबंधु महतो, लक्ष्मी महतो, नाथो पुरती शामिल थे.