मनरेगा में पारिवारिक जॉब कार्ड बनेगा

सरायकेला : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में मजदूरों का निबंधन यानी जॉब कार्ड व्यक्तिगत के बजाय पारिवारिक बनाया जायेगा, ताकि एक परिवार को वर्षभर में कम से कम सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.... इस संबंध में समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

सरायकेला : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में मजदूरों का निबंधन यानी जॉब कार्ड व्यक्तिगत के बजाय पारिवारिक बनाया जायेगा, ताकि एक परिवार को वर्षभर में कम से कम सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

इस संबंध में समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में मनरेगा सहित जिला में संचालित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई.

मनरेगा योजना की कार्य प्रगति में असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि आवंटित राशि का समय पर खर्च हो सके.बैठक में जिला में संचालित इंदिरा आवास, पेंशन योजना, बीमा योजना, लंबित पड़े सिंचाई योजना के अलावे अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा, एडीसी सी के सिंह, एसडीओ चांडिल नवीन कुमार, एसडीओ सरायकेला सीबी सिंह के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.