तीसरे दिन भी कंपनी स्टाफ और संवेदकों ने दिया धरना
खरसावां : बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लांट में कार्य कर रहे संवेदक व कंपनी कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. कंपनी स्टाफ जहां चार पांच माह से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं, वहीं स्थानीय संवेदक सात करोड़ के बकाया राशि की भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग कर […]
खरसावां : बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लांट में कार्य कर रहे संवेदक व कंपनी कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. कंपनी स्टाफ जहां चार पांच माह से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं, वहीं स्थानीय संवेदक सात करोड़ के बकाया राशि की भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे है.
धरना पर बैठे लोगों के समर्थन गुरुवार को पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय भी पहुंचे. मौके पर श्री सोय ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से भी कंपनी के जीएमडी अभिषेक जायसवाल से दो बार वार्ता कर मामले को सुलझाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि कंपनी को चाहिए कि बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करे.
दूसरी ओर संवेदक संघ की ओर से उदय सिंहदेव ने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा. आठ जुलाई को अभिजीत ग्रुप के रांची स्थित कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.
धरना में ये हुए शामिल
गुरुवार को धरना-प्रदर्शन में पूर्व विधायक मंगल सोय के अलावा स्थानीय संवेदकों की ओर से उदय सिंहदेव, उमेश सिंहदेव, पीनु दुबे, सौरभ सिन्हा, राहुल साहू, विनीत डालमिया, बबुआ मिश्र, अताउल्लाह खान, सुरेश विश्वकर्मा मुख्य रूप से शामिल थे. इधर कंपनी स्टाफ की ओर से जीएम (सिविल) शिखोरेस, जीएम (फाइनांस) कमलेश कुमार, डीजीएम (एचआर) पीके सिंह, डीजीएम (परचेज) शांतानु सरकार, एजीएम (फाइनांस) शंकर साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे.