साई मंदिर में वार्षिक भंडारा आयोजित

14केएसएन 1 : वार्षिक भंडारे में साई बाबा की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु14केएसएन 2 : वार्षिक भंडारा में प्रसाद वितरण करते श्रद्धालुसंवाददाता, खरसावांखेलारीसाही स्थित साई मंदिर परिसर में श्री श्री शिरडी साई बाबा बिस्वस्थ व्यवस्था सेवा संस्थान, खरसावां (खेलारीसाही) की ओर से रविवार को वार्षिक भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

14केएसएन 1 : वार्षिक भंडारे में साई बाबा की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु14केएसएन 2 : वार्षिक भंडारा में प्रसाद वितरण करते श्रद्धालुसंवाददाता, खरसावांखेलारीसाही स्थित साई मंदिर परिसर में श्री श्री शिरडी साई बाबा बिस्वस्थ व्यवस्था सेवा संस्थान, खरसावां (खेलारीसाही) की ओर से रविवार को वार्षिक भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे साई बाबा की काकड़ आरती के साथ शुरू हुई . इसके पश्चात सुबह नौ बजे से कलाकारों ने साई बाबा के विभिन्न चमत्कारों को रेखांकित करने हुए कई भजन पेश किये. दोपहर 12 बजे साई बाबा की मध्याह्न आरती उतारी गयी. इसके पश्चात साई भंडारा का आयोजन कर लोगों में प्रसाद वितरण किया गया. शाम 5.30 बजे बाबा की धूप आरती तथा रात आठ बजे साई बाबा की सेज आरती उतारी गयी. इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी मंदिर में प्रसाद सेवन के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. श्रद्धालुओं ने साई बाबा के दरबार में माथा टेकने के साथ-साथ पूजा अर्चना भी की.

Next Article

Exit mobile version