49 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

खरसावां . कुचाई के मेसो आईसर्ट अस्पताल परिसर में 49 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया. साथ ही 60 मरीजों का चयन पावर चश्मा के लिए किया गया, जिन्हें 20 दिसंबर को चश्मा दिया जायेगा. शिविर में कुल 207 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र जांच कर आवश्यक डॉक्टरी सलाह दिया गया. अगला नेत्र जांच शिविर 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

खरसावां . कुचाई के मेसो आईसर्ट अस्पताल परिसर में 49 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया. साथ ही 60 मरीजों का चयन पावर चश्मा के लिए किया गया, जिन्हें 20 दिसंबर को चश्मा दिया जायेगा. शिविर में कुल 207 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र जांच कर आवश्यक डॉक्टरी सलाह दिया गया. अगला नेत्र जांच शिविर 24 जनवरी को आयोजित होगा तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन भी 24 जनवरी को किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version