ऐसा होगा खरसावां का साई मंदिर
14 केएसएन 3 : खरसावां में बनने वाले साई मंदिर का मॉडल जारी किया गयासंवाददाताखरसावां : श्री श्री शिरडी साई बाबा बिस्वस्थ व्यवस्था सेवा संस्थान, खरसावां (खेलारीसाही) के वार्षिक उत्सव पर मंदिर समिति की ओर से यहां बनने वाले मंदिर का मॉडल पेश किया गया. संस्थान की ओर से बताया कि गया कि मंदिर का […]
14 केएसएन 3 : खरसावां में बनने वाले साई मंदिर का मॉडल जारी किया गयासंवाददाताखरसावां : श्री श्री शिरडी साई बाबा बिस्वस्थ व्यवस्था सेवा संस्थान, खरसावां (खेलारीसाही) के वार्षिक उत्सव पर मंदिर समिति की ओर से यहां बनने वाले मंदिर का मॉडल पेश किया गया. संस्थान की ओर से बताया कि गया कि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है तथा जल्द से जल्द इसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.