Loading election data...

खरसावां ने ओढ़ी कोहासे की चादर

14 केएसएन 4 : ठंड से बचने के लिए आग जला कर तापते लोगसंवाददाता, खरसावां . खरसावां रविवार को दिन भर पूरी तरह से कोहासे की चादर ओढ़ी रही. सुबह से देर शाम तक खरसावां के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रहा. सुबह के समय पास की चीजें भी सही ढंग से नहीं दिख रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

14 केएसएन 4 : ठंड से बचने के लिए आग जला कर तापते लोगसंवाददाता, खरसावां . खरसावां रविवार को दिन भर पूरी तरह से कोहासे की चादर ओढ़ी रही. सुबह से देर शाम तक खरसावां के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रहा. सुबह के समय पास की चीजें भी सही ढंग से नहीं दिख रही थी. अन्य दिनों की अपेक्षा पारा भी लूड़का नजर आया. आसमान में बादल छाये रहे. रविवार को तीसरे दिन भी भगवान सूर्य भास्कर के दर्शन नहीं हुए. सुबह से पड़ी कड़ाके की ठंड के कारण सामान्य जन जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा. ऊपर से चल रही हवाओं के झोंके ने ठंड को ओर बढ़ाने का कार्य किया. बाजार में भी चहल पहल कम देखी गयी. अन्य दिनों के मुकाबले बाजार देर से खुले व जल्दी बंद हो गये. बाजार में आवाजाही भी कम रही. खरसावां के कुछ हिस्सों में बूंदा बांदी बारिश की भी सूचना है. लोगों को ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला कर आग तापते देखा गया. आमदा के साप्ताहिक हाट में भी गरमी के चलते ऊनी वस्त्रों की बिक्री काफी अधिक देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version