पंचायत चुनाव : वाडों का परिसीमन 20 तक करने का निर्देश
बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक16 केएसएन 5 : समीक्षा बैठक करते बीडीओसंवाददाता, खरसावांखरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से पंचायत चुनाव 2015 की प्रशासनिक तैयारी पर चरचा की गयी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2011 की जनगणना के आधार पर सभी 13 पंचायतों में […]
बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक16 केएसएन 5 : समीक्षा बैठक करते बीडीओसंवाददाता, खरसावांखरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से पंचायत चुनाव 2015 की प्रशासनिक तैयारी पर चरचा की गयी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2011 की जनगणना के आधार पर सभी 13 पंचायतों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के परिसीमन कार्य के प्रगति पर चर्चा की गयी. उन्होंने हर हाल में इस कार्य को 20 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि रिपोर्ट जिला को सुपुर्द किया जा सके. श्री शंकराचार्य ने एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री विकास योजना व विधायक मद में की गयी विकास योजनाओं के डीसी बिल का समायोजन करने को कहा. साथ ही 13 वें वित्त आयोग से पंचायतों को प्राप्त राशि के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में सभी पंचायत सेवक उपस्थित थे.