22 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

16 केएसएन 4 : ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भरती मरीजसंवाददाता, खरसावांराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत खरसावां के नूतन सेवा सदन क्लिनिक में 22 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. यहां हर्निया के दो, हाइड्रोशील के 15 व अन्य मरीजों का ऑपरेशन किया गया. जमशेदपुर के चिकित्सक डॉ एस हांसदा, डॉ आरएस प्रसाद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

16 केएसएन 4 : ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भरती मरीजसंवाददाता, खरसावांराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत खरसावां के नूतन सेवा सदन क्लिनिक में 22 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. यहां हर्निया के दो, हाइड्रोशील के 15 व अन्य मरीजों का ऑपरेशन किया गया. जमशेदपुर के चिकित्सक डॉ एस हांसदा, डॉ आरएस प्रसाद व डॉ राम प्रवेश ने ऑपरेशन किया.

Next Article

Exit mobile version