शीतलहरी से गरीबों का जीना हुआ मुश्किल

सरायकेला. सरायकेला खरसावां सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. अचानक ठंड में वृद्धि होने से फुटपाथ व झोपड़ी में रहने वाले लोग किसी तरह सर्द की इस ठिठुरन भरी रात को गुजार रहे हैं. ऊपर से शीतलहरी से लोगों का जीना और भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

सरायकेला. सरायकेला खरसावां सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. अचानक ठंड में वृद्धि होने से फुटपाथ व झोपड़ी में रहने वाले लोग किसी तरह सर्द की इस ठिठुरन भरी रात को गुजार रहे हैं. ऊपर से शीतलहरी से लोगों का जीना और भी कठिन हो गया है. कड़ाके की ठंड से गरम वस्त्रों का बाजार तेज हो गया है. सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने स्तर से किसी तरह ठंड को दूर कर रहे हैं. ठंड के मौसम में विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जाती है, ताकि लोग ठंड से बचाव कर सकें परंतु इस वर्ष अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version