सड़क दुर्घटना में मारे गये युवकों की हुयी शिनाख्त
सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर गुरुवार की रात टांगरानी गांव के समीप हुयी सड़क दुर्घटना में मारे गये दो युवकों की सरायकेला पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है जिसमें एक की पहचान आदित्यपुर के कुलुपटंगा निवासी बबलु पुर्ति व दूसरे की पहचान कुलुपटंगा के ही दीकु पूर्ति के रूप में की गयी है. घटना की […]
सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर गुरुवार की रात टांगरानी गांव के समीप हुयी सड़क दुर्घटना में मारे गये दो युवकों की सरायकेला पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है जिसमें एक की पहचान आदित्यपुर के कुलुपटंगा निवासी बबलु पुर्ति व दूसरे की पहचान कुलुपटंगा के ही दीकु पूर्ति के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर परिजन सरायकेला पहुंच गये हैं और शव को अपने साथ लेते गये .