अग्रिम राशि नहीं मिलने से पुलिसकमियों में रोष
अग्रिम राशि नहीं मिलने से पुलिसकमियों में रोषआदित्यपुर. विधानसभा चुनाव के द्वितीय, तृतीय, चर्तुथ व पंचम चरण के चुनाव में तैनात सरायकेला-खरसावां के पुलिसकर्मियों को अग्रिम राशि नहीं मिलने के कारण रोष व्याप्त है. जिसे लेकर पुलिसकर्मियों ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन मानकी बांकिरा पर दबाव बना रहे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री […]
अग्रिम राशि नहीं मिलने से पुलिसकमियों में रोषआदित्यपुर. विधानसभा चुनाव के द्वितीय, तृतीय, चर्तुथ व पंचम चरण के चुनाव में तैनात सरायकेला-खरसावां के पुलिसकर्मियों को अग्रिम राशि नहीं मिलने के कारण रोष व्याप्त है. जिसे लेकर पुलिसकर्मियों ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन मानकी बांकिरा पर दबाव बना रहे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री बांकिरा ने इसकी जानकारी एसपी व डीएसपी को दे दी है.