शीत लहरी के चपेट में खरसावां
12.8 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान संवाददाता,खरसावां खरसावां पूरी तरह से शीत लहरी के चपेट में आ गयी है. दिन से अधिक रात में शीत लहरी चल रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जगह-जगह अलाव जला कर आग ताप रहे हैं. शाम होते ही बाजार में सन्नाटा […]
12.8 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान संवाददाता,खरसावां खरसावां पूरी तरह से शीत लहरी के चपेट में आ गयी है. दिन से अधिक रात में शीत लहरी चल रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जगह-जगह अलाव जला कर आग ताप रहे हैं. शाम होते ही बाजार में सन्नाटा हो जा रहा है. सरायकेला-खरसावां में न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक चली गयी है. आने वाले समय में ठंड ओर बढ़ने की संभावना है.