पर्यटकों से गुलजार हो रहे हैं जिला के पिकनिक स्पॉट

20 केएसएन 3 : पिकनिक मनाते लोगसंवाददाताखरसावां : शनिवार को जिला के अधिकांश पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे. जिला के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है. खरसावां के सोना नदी तट पर स्थित बिदरी घाट, केरकेट्टा डैम, हदहदी डैम, सुरसी हिल टॉप, सुरसी नदी घाट, कुचाई नाला, सरायकेला के माजणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

20 केएसएन 3 : पिकनिक मनाते लोगसंवाददाताखरसावां : शनिवार को जिला के अधिकांश पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे. जिला के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है. खरसावां के सोना नदी तट पर स्थित बिदरी घाट, केरकेट्टा डैम, हदहदी डैम, सुरसी हिल टॉप, सुरसी नदी घाट, कुचाई नाला, सरायकेला के माजणा घाट, कुदरसाही घाट, तितिरबिला घाट, सीनी का संजय नदी तट पर पिकनिक करने वाले टोलियों की काफी भीड़ देखी गयी. इसके अलावे खरसावां के चिल्ड्रेन पार्क में भी मौज मस्ती के साथ पिकनिक करने छोटे छोटे बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला में सबसे अधिक भीड़ चांडिल डैम में देखी जा रही है. इसके अलावे चांडिल के ही पालना डैम, जयदा मंदिर में भी शैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version