पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक 28 को

सरायकेला. झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक 28 दिसंबर को सरायकेला हाट मैदान में रखी गयी है. यह जानकारी सचिव संजय दास ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक ग्यारह बजे से रखी गयी है, जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

सरायकेला. झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक 28 दिसंबर को सरायकेला हाट मैदान में रखी गयी है. यह जानकारी सचिव संजय दास ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक ग्यारह बजे से रखी गयी है, जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.