नौ बजे से मिलने लगेगा रूझान

सरायकेला : मतगणना मंगलवार को है, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जबकि मतगणना का रुझान नौ बजे से आना शुरू हो जायेगा. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला का 25 राउंड, खरसावां का 18 राउंड व ईचागढ़ का 21 राउंड में परिणाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:43 AM
सरायकेला : मतगणना मंगलवार को है, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जबकि मतगणना का रुझान नौ बजे से आना शुरू हो जायेगा. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला का 25 राउंड, खरसावां का 18 राउंड व ईचागढ़ का 21 राउंड में परिणाम सामने आयेगा.
इसके अलावा सभी राउंड में प्रत्याशियों को मिले मतों की घोषणा लाउडस्पीकर द्वारा की जायेगी. मतगणना के लिए तीनों सीट में 14 -14 टेबल बनाये गये हैं. अलग से एक एक निर्वाची पदाधिकारी का टेबल बनाया गया है. उक्त जानकारी उपायुक्त चंद्रशेखर ने दी.
उन्होंने बताया कि सरायकेला व खरसावां सीट का मतगणना बहुउद्देशीय भवन में होगा, जबकि ईचागढ़ विस की मतगणना सामुदायिक भवन में होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा काउंटिंग एजेंट व मतगणना कर्मी की इंट्री के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. सभी गेट में मेटल डिटेक्टर से जांच होगी, तभी प्रवेश करने दिया जायेगा.
पहले पोस्टल मतों की गिनती
मतगणना में सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जायेगी. इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. मतगणना में पहले राउंड का रुझान नौ बजे तक जिला प्रशासन द्वारा घोषणा की जायेगी. राउंड वार मतगणना के पश्चात पहले ब्लैक बोर्ड में अंकित किया जायेगा. इसके पश्चात प्रत्याशी वार मिले मतों की घोषणा लाउडस्पीकर से होगी.
खरसावां का परिणाम पहले
जिला के तीन विधानसभा सीट में सबसे पहले खरसावां विस का परिणाम आयेगा. खरसावां विस में सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सबसे कम 18 राउंड में परिणाम आयेगा. तीनों सीट के लिए अलग-अलग राउंड बनाये गये हैं, जिसमें से सरायकेला विस का परिणाम 25 राउंड में , खरसावां का 18 राउंड में व ईचागढ़ का 21 राउंड में परिणाम आयेगा.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी
मतगणना के दिन जिला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. मतगणना केंद्र तक जाने के लिए दो चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जिसमें पहला चेक पोस्ट सदर अस्पताल के समीप रहेगा, जबकि दूसरा चेक पोस्ट जिला उद्योग केंद्र के समीप रहेगा. चेक पोस्ट तक ही कोई दो पहिया या चारपहिया वाहन ले जा सकेंगे.
बिना पास के प्रवेश पर रोक
मतगणना हॉल में राजनीतिक दल के एजेंट जिला प्रशासन द्वारा आवंटित पास से ही प्रवेश कर सकते हैं. काउंटिंग एजेंट बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
मतगणना हॉल में प्रवेश करने से पूर्व मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. इसके पश्चात हॉल में मतगणना एजेंट प्रवेश कर सकते हैं. मतगणना केंद्र तक प्रवेश करने के लिए और दो गेट बनाये गये हैं. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. इसके अलावा एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन भी तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version