30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां का अगला विधायक कौन होगा, आज आयेगा फैसला

संवाददाता, खरसावां . हाइ प्रोफाइल खरसावां विस सीट के चुनाव परिणाम पर खरसावां ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की नजर टिकी हुई है. हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले खरसावां विस क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को सामने आयेगा. यहां दो दिसंबर को मतदान हुआ था. भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, खरसावां . हाइ प्रोफाइल खरसावां विस सीट के चुनाव परिणाम पर खरसावां ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की नजर टिकी हुई है. हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले खरसावां विस क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को सामने आयेगा. यहां दो दिसंबर को मतदान हुआ था. भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई, कांग्रेस प्रत्याशी छोटराय किस्कू, झाविमो प्रत्याशी प्रधान पासिंग गुंदुआ समेत आठ प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मंगलवार को मतगणना के बाद सामने आयेगा. जानकारी के अनुसार खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल होंगे, जबकि गतगणना 18 राउंड में संपन्न होगी. मतगणना के दिन दो चेकपोस्ट होंगे. एक उद्योग केंद्र के पास तथा दूसरा डीएफओ कार्यालय के पास. चेकपोस्ट के पास ही वाहनों को रोक दिया जायेगा. मतगणना हाल के अंदर पास के साथ ही जाने दिया जायेगा, वहां भी द्विस्तरीय चेकिंग होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और मतगणना के संबंध में माइक से उदघोषणा की जायेगी. रुझान एक घंटा में मिलने की उम्मीद है. पहले पोस्टल मतों की गिनती होगी. इसके अलावा मतगणना हाल के अंदर व बाहर वीडियोग्राफी की भी सुविधा रहेगी. मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे बुलाया गया है. मतगणना के दिन सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इधर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. खरसावां विस क्षेत्र से प्रत्याशीअर्जुन मुंडा : भाजपादशरथ गागराई : झामुमोकांडेराम कुरली : जभासपामांगीलाल पुरती : झापा (एनोस)लालजी राम तियु : निर्दलीयप्रधान पासिंग गुंदुआ : झाविमोछोटराय किस्कू : कांग्रेसजय मोहन सरदार : निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels