सरायकेला: चंपई, गणेश, बास्को समेत 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

सरायकेला. ़विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. वहीं सरायकेला विस में चंपई सोरेन, गणेश महाली, बास्को बेसरा सहित 24 प्रत्याशी जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनके भाग्य का फैसला 23 दिसंबर, मंगलवार को हो जायेगा. सरायकेला विधानसभा में झामुमो से निवर्तमान विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

सरायकेला. ़विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. वहीं सरायकेला विस में चंपई सोरेन, गणेश महाली, बास्को बेसरा सहित 24 प्रत्याशी जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनके भाग्य का फैसला 23 दिसंबर, मंगलवार को हो जायेगा. सरायकेला विधानसभा में झामुमो से निवर्तमान विधायक चंपई सोरेन प्रत्याशी थे, तो भाजपा से गणेश महाली, कांग्रेस से बास्को बेसरा, झाविमो से सोखेन हेंब्रम, झापीपा से विशु हेंब्रम, माले से सांखो टुडू सहित 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सरायकेला विस में मुख्य मुकाबला झामुमो के चंपई सोरेन व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली के बीच माना जा रहा है. झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन वर्ष 1991 से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, सिर्फ 2000 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अलग राज्य गठन के बाद दो चुनावी आंकड़े को देखें तो झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ने भाजपा के लक्ष्मण टुडू से 2005 में लगभग 880 वोट व वर्ष 2009 में 3200 वोट से जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार अपना प्रत्याशी बलदते हुए गणेश महाली को टिकट दिया है. जीत का सेहरा किस और बंधेगा यह मंगलवार को पता चल जायेगा.राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने नियुक्त किये एजेंटमतगणना को लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतगणना एजेंट नियुक्त कर लिये हैं. सभी मतगणना एजेंट को जिला प्रशासन द्वारा पास उपलब्ध कराया गया है. उक्त पास के सहारे वे काउंटिंग हॉल तक पहुंच सकते हैं. सरायकेला विस की मतगणना बहुउद्देशीय भवन में होगी. मतगणना आठ बजे से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version