आज खुलेगा जिले के 46 प्रत्याशियों के किस्मत का इवीएम

सरायकेला. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ की मतगणना मंगलवार को आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है. तीन विस के 46 प्रत्याशियों के किस्मत का इवीएम आज खुलेगा. खरसावां विस से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पांचवी बार चुनावी मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

सरायकेला. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ की मतगणना मंगलवार को आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है. तीन विस के 46 प्रत्याशियों के किस्मत का इवीएम आज खुलेगा. खरसावां विस से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पांचवी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं झामुमो से दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई, कांग्रेस से मुंडा के ही पुराने सहयोगी रहे छोटराय किस्कू, झाविमो से प्रधान पासिंग गुदुवा,जभसपा से कांडेराम कुरली, निर्दलीय जयमोहन सरदार, झापा एनोस मांगीलाल पुरती, निर्दलीय लालजीराम तियु के भाग्य का फैसला होगा. जबकि सरायकेला से चंपई सोरन (झामुमो),गणेश महाली (भाजपा),अनिल सोरेन(जभसपा),दुर्गाचरण हेंब्रम(निर्दलीय),सोखेन हेंब्रम(झाविमो), सोनाराम मांझी(अंबेदकर राइट पार्टी), मोहन हेंब्रम (निर्दलीय), विशु हेंब्रम(झापीपा),बास्को बेसरा(कांग्रेस),हरि उरांव(निर्दलीय) ,दशरथ हेंब्रम (निर्दलीय), शांखो मुर्मू( भाकपा माले),धनीराम मुर्मू(निर्दलीय),जयपाल टुडू (निर्दलीय)के भाग्य का फैसला होगा. इसके अलावे ईचागढ़ विस में 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनके भाग्य का फैसला भी मंगलवार को हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version