यीशु की आराधना के साथ ईसाई समुदाय ने मनाया क्रिसमस
फोटो-25सकेएल-3- प्रभु यीशु की आरधना करते लोग फोटो-25एसकेएल-2- नाटक का मंचन करते समुदाय के लोगफोटो-25एसकेएल-1- नृत्य प्रस्तुत करते सरायकेला. सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा सहित आसपास क्षेत्र के ईसाई समुदाय द्वारा क्रिसमस का पर्व हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया. समुदाय के लोग सुबह ही स्थानीय चर्च में पहुंचे और प्रभु यीशु की आराधना की. सरायकेला के […]
फोटो-25सकेएल-3- प्रभु यीशु की आरधना करते लोग फोटो-25एसकेएल-2- नाटक का मंचन करते समुदाय के लोगफोटो-25एसकेएल-1- नृत्य प्रस्तुत करते सरायकेला. सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा सहित आसपास क्षेत्र के ईसाई समुदाय द्वारा क्रिसमस का पर्व हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया. समुदाय के लोग सुबह ही स्थानीय चर्च में पहुंचे और प्रभु यीशु की आराधना की. सरायकेला के बिरसा चौक स्थित इएलएफ चर्च में फादर सिलबानुस ने सभी को प्रभु का संदेश सुनाया और आराधना गीत के साथ सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. चर्च में समुदाय के लोगों द्वारा चरनी बना कर प्रभु यीशु के जन्म की झांकी बनायी गयी थी. पास्टर सिलबानुस ने अपने संदेश में कहा कि आज के दिन ही संसार के कल्याण हेतु प्रभु यीशु का धरती पर अवतरण हुआ था. उन्होंने कहा कि यीशु के बताये मार्गों पर हम सबों को चलना चाहिए. इसके पश्चात चर्च में उपस्थित युवक – युवतियों ने प्रभु के जन्म दिवस पर नृत्य किया व प्रसाद का वितरण किया गया. क्रिसमस पर ज्योति कुमारी,निशी भुईया, एलीशा पूर्ति, मुस्कान तियु व सीमा हांसदा सहित अन्य ने यीशु के प्रार्थना पर नृत्य प्रस्तुत किया. इसके पश्चात बच्चों को पास्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर फलार महतो, तारामनी चाकी, सोनीपाल कच्छप, ज्योति कुमारी सहित कई उपस्थित थे.