जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा-चंपई सोरेन

फोटो25एसेकेल4-स्वागत करते झामुमो कार्यकर्ता सरायकेला. सरायकेला विधानसभा से तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार बुधवार को चंपई सोरेन सरायकेला पहुंचे. जहां संजय चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनको माला पहना कर स्वागत किया गया. विधायक श्री सोरेन के सरायकेला पहुंचने पर जीत की खुशी में लड्डू बांटे गये. इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

फोटो25एसेकेल4-स्वागत करते झामुमो कार्यकर्ता सरायकेला. सरायकेला विधानसभा से तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार बुधवार को चंपई सोरेन सरायकेला पहुंचे. जहां संजय चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनको माला पहना कर स्वागत किया गया. विधायक श्री सोरेन के सरायकेला पहुंचने पर जीत की खुशी में लड्डू बांटे गये. इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है, उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. विधायक सोरेन ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में और अधिक विकास कर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करना है. मौके पर कपरा हांसदा, नगरध्यक्ष भोला महांती, मनबोध साथुवा, सपन कामिला, बोस्ता देवगम, माधव मंडल के अलावे कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version