बिजली विभाग का राजस्व वसूली अभियान आज से

– सरायकेला डिवीजन के तीनों सब डिवीजन में चलेगा अभियान- बिजली विपत्र की त्रुटियों को भी दूर किया जायेगासंवाददाता, खरसावां . बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से विशेष राजस्व वसूली अभियान शुक्रवार से चलाया जायेगा. सरायकेला डिवीजन के अधीन आने वाले राजखरसावां, सरायकेला व चांडिल सब डिवीजन क्षेत्र में यह अभियान 26, 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

– सरायकेला डिवीजन के तीनों सब डिवीजन में चलेगा अभियान- बिजली विपत्र की त्रुटियों को भी दूर किया जायेगासंवाददाता, खरसावां . बिजली विभाग के सरायकेला डिवीजन की ओर से विशेष राजस्व वसूली अभियान शुक्रवार से चलाया जायेगा. सरायकेला डिवीजन के अधीन आने वाले राजखरसावां, सरायकेला व चांडिल सब डिवीजन क्षेत्र में यह अभियान 26, 27 व 29 दिसंबर को चलेगा. उक्त जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि अभियान में मुख्य रुप से उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली की जायेगी. साथ बिजली बिल से संबंधित त्रुटियों को भी दूर किया जायेगा. उन्होंने लोगों से इस विशेष अभियान का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी बिजली उपभोक्ता को बिजली विपत्र से संबंधित किसी तरह की परेशानी हो रही है या बिजली विपत्र में त्रुटि है, तो निर्धारित तिथि को संबंधित सब डिवीजन से संपर्क कर सकते है. त्रुटियों का तुरंत निष्पादन किया जायेगा. विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने लोगों से बिजली का वैध कनेक्शन ले कर उपयोग करने की अपील की. श्री प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version