मांगों को लेकर कामगारों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर कामगारों ने किया प्रदर्शनकोलाबिरा. कांड्रा चौका मार्ग पर स्थित कोहीनूर कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन कर लंबित वेतन व अन्य कटे हुए पैसे की मांग की गयी. इस संबंध में कामगारों ने बताया कि कई माह से कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त कंपनी के कामगारों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसकी […]
मांगों को लेकर कामगारों ने किया प्रदर्शनकोलाबिरा. कांड्रा चौका मार्ग पर स्थित कोहीनूर कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन कर लंबित वेतन व अन्य कटे हुए पैसे की मांग की गयी. इस संबंध में कामगारों ने बताया कि कई माह से कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त कंपनी के कामगारों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसकी वजह से उनके बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. कामगारों ने बताया कि अगर कंपनी प्रबंधन शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो कामगार अनिश्चितकालीन कंपनी गेट जाम करने की चेतावनी दी गयी.