30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आदित्यपुर में बनेंगे दो स्वास्थ्य केंद्र

सरायकेला : ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के लिए आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. साथ ही पहले के स्वास्थ्य केंद्र को विकसित किया जायेगा. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएस कार्यालय में बैठक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला : ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के लिए आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. साथ ही पहले के स्वास्थ्य केंद्र को विकसित किया जायेगा. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सीएस डॉ कलानंद मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना की तर्ज पर शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना जिले में शुरू की गयी है. इसमें शहरी क्षेत्र के स्लम बस्ती के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजना उपलब्ध कराना है. जिसके तहत आदित्यपुर क्षेत्र में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा, ताकि गरीबों को स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके.
इसके अलावे आदित्यपुर सीएचसी में और अधिक स्वास्थ्य सुविधा व आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे.
एसीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सहिया का चयन भी किया जायेगा. साथ ही आदित्यपुर क्षेत्र में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु 27 दिसंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधि संग मोती भवन गम्हरिया में बैठक की जायेगी.
जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक पचास हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ एसके झा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, गम्हरिया सीएचसी पदाधिकारी डॉ बलराम मुमरू के अलावे कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels