12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडा ने कभी खुंटपानी पर ध्यान नहीं दिया: गागराई

खरसावां : खुंटपानी के पोरलोंग गांव में ऐरे तुरतंग महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन समिति की अध्यक्ष सरस्वती लेयांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने कहा कि अब तक के सरकार की उपेक्षा के कारण ही खुंटपानी प्रखंड आज पिछड़ा हुआ […]

खरसावां : खुंटपानी के पोरलोंग गांव में ऐरे तुरतंग महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन समिति की अध्यक्ष सरस्वती लेयांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने कहा कि अब तक के सरकार की उपेक्षा के कारण ही खुंटपानी प्रखंड आज पिछड़ा हुआ है. अर्जुन मुंडा पिछले 17 साल से खरसावां का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने, परंतु खूंटपानी के गांवों के विकास पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

क्षेत्र के गांवों में पानी, बिजली, पीसीसी सड़क, सिंचाई, कुटीर उद्योग की घोर कमी है. बेरोजगारी क्षेत्र के लिये अभिशाप बन गयी है. ऐसे में महिला समिति द्वारा गांव के विकास के लिये जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. श्री गागराई ने कहा कि अधिकारों की प्राप्ति के लिए जागरूकता जरूरी है.

जागरूकता से ही हम संघर्ष के बल पर अपना अधिकार सरकार से ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिये वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर प्रशासन से गांव में पेयजल के लिये चापानल, डीप बोरिंग, सिंचाई की व्यवस्था, पीसीसी सड़क, खेल का मैदान कुटीर उद्योग की व्यवस्था करने की मांग की.

साथ ही इन मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में आंदोलन करने का संकल्प लिया गया. उक्त सम्मेलन को वासंती गागराई, पानमती लेयांगी, संगीता लेयांगी, उप मुखिया दुबी लेयांगी, गांव के मुंडा मारकंडे लेयांगी, गारदी लेयांगी, यवशंत केशरी मुख्य रूप से संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें